सोशल मीडिया पर इस दौर में वायरल वीडियो की कोई कमी नहीं है. लेकिन कभी कुछ वीडियो हमें चौंका देते हैं तो कभी हमें कुछ देखने में मजा आता है.
Story Content
सोशल मीडिया पर इस दौर में वायरल वीडियो की कोई कमी नहीं है. लेकिन कभी कुछ वीडियो हमें चौंका देते हैं तो कभी हमें कुछ देखने में मजा आता है. ऐसा ही एक वीडियो राजधानी भोपाल में नमक बेचने वाले एक शख्स का इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और इस शख्स की काफी तारीफ भी हो रही है.
भोपाल में अक्सर लोग रेहड़ी-पटरी लगाकर सामान बेचते देखे जाते है. लेकिन इस भोपाली शख्स की खूबी भोपाली लहजे में बोलने का उनका अंदाज है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स अनोखे और अजीबोगरीब तरीके से नमकीन बेच रहा है. इस शख्स की बात सुनकर आपको लगेगा कि एक पल के लिए वह गाना शुरू करने जा रहा है, लेकिन थोड़ी देर बाद आपको लगेगा कि गाते समय वह नमकीन की वैरायटी की जानकारी दे रहा है.
यह शख्स भोपाल की गलियों और गली मोहल्लों में स्कूटर पर सवार होकर नमकीन बेचते नजर आ रहा है. लेकिन, जनसंपर्क करने का उनका अंदाज बहुत अलग होता है. और यही वजह है कि लोग जहां से कभी गुजरते थे, उनसे नमकीन खरीदने के लिए रोज इंतजार करते हैं. इतना ही नहीं गली के नुक्कड़ पर जहां वे नमकीन बेचने का हुनर दिखाते हैं. वहाँ तो सुननेवालों का जमघट है. जी दरअसल उन्हें खास पहचान तब मिली जब किसी ने उनके अलग अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया और 'भोपाली नमकीन वाले' अंकल देख सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.