Hindi English
Login

बकरीद के तैयारी के लिए एक मुस्लिम व्यक्ति ने दो बकरे खरीदे; सोसाइटी के निवासियों ने इस पर विरोध जताया, पढ़ने लगे हनुमान चालीसा

हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया।

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 28 June 2023

मुंबई की एक आवासीय सोसायटी में विवाद हो गया है. दरअसल यह विवाद उस समय हुआ जब एक मुस्लिम व्यक्ति ने बकरीद की तैयारी के लिए दो बकरियां खरीदी।मोहसीन शेख द्वारा लायी गयी बकरियों के खिलाफ सोसाइटी में लोग विरोध करने लगे और परिसर में एकत्र हो गए. उन लोगों ने मोहसीन को सोसाइसी से बाहर निकालने की मांग की।विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने धार्मिक नारे लगाए, इसके साथ ही सोसइटी के भीतर होने वाली बलि गतिविधियों पर अपनी आपत्ति जताई. इस दौरान उन लोगों परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

सोसाइटी में बलि का लोगों ने किया विरोध 

वहीं, मोहसीन का कहना है कि, "सोसायटी में लगभग 200-250 मुस्लिम परिवार रहते हैं और बीते वर्षों में सोसइटी के लोगों ने परिसर में बकरियां रखने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, इस बार विरोध कर रहे हैं. हमने कई बार उन लोगों को मनाने की कोशिश की लेकिन प्रयास बेनतीजा निकला.हार मान कर जानवरों को अपने घर में ले जाने के लिए प्रेरित किया गया." मोहसीन ने आगे कहा कि सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पहले कभी सोसायटी में बकरे की कुर्बानी नहीं दी गई है. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

हालांकि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया। पुलिस ने सोसाइटी के लोगों भरोसा दिया कि समाज के नियमों के अनुसार सोसाइटी परिसर के भीतर बलि की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने मोहसीन को सोसाइटी में बकरे की बलि देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सोसायटी के भीतर बकरे की बलि दी गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.