Hindi English
Login

MP: Black Fungus के इंजेक्शन से रिएक्शन, 27 मरीजों की तबीयत बिगड़ी

मध्य प्रदेश के सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन लगाने के बाद म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस के 27 रोगियों की तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 06 June 2021

कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. मध्य प्रदेश के सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शनिवार को एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन लगाने के बाद म्यूकोर्मिकोसिस यानी ब्लैक फंगस के 27 रोगियों की तबीयत बिगड़ गई.  इन रोगियों में उल्टी जैसी प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखी गई. कॉलेज प्रवक्ता डॉ उमेश के मुताबिक, मरीजों की हालत स्थिर है.

ये भी पढ़े:रेप केस में सजा काट रहा Gurmeet Ram Rahim कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम मेदांता में चल रहा इलाज

{{img_contest_box_1}}

पटेल ने बताया कि एम्फोटेरिसिन–बी इंजेक्शन के विकल्प में जो भी महत्वपूर्ण दवाइयां हैं, वे मरीजों को दी जा रही हैं एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सभी मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जा रहा है. साथ ही शासन एवं प्रशासन को इसकी सूचना दी जा रही है.

ये भी पढ़े:Mahoba: शादी में घोड़ी चढ़ने की मांगी अनुमति, भीम आर्मी का मिला साथ

कॉलेज के एक अन्य चिकित्सक ने बताया कि दो दिन पहले मध्यप्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर को करीब 300 से 350 एम्फोटेरिसिन–बी इंजेक्शन भेजे थे. उन्होंने कहा कि ये सभी इंजेक्शन एक ही कंपनी के थे और इस कंपनी के इंजेक्शन हमें पहली बार मिले थे। इससे पहले हमें दूसरी कंपनी के एम्फोटेरिसिन–बी इंजेक्शन प्रदान किये जाते थे.

{{read_more}}


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.