Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

MP Politics: कन्हैया कुमार ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, बोले- 'कृष्ण ने ही मामा का वध किया था...'

Kanhaiya Kumar in Indore: मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में स्थित ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रविवार को कांग्रेस की ओर से आयोजित आदिवासी युवा महापंचायत में कन्हैया कुमार ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 31 July 2023

Kanhaiya Kumar Speech in MP: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से ही संगठन को मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया हैं. इसी कड़ी में रविवार को इंदौर में हुई कांग्रेस की आदिवासी महापंचायत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को जमकर निशाना है. 

कन्हैया ने मंहगाई को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

कन्हैया कुमार ने लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान को लाडली बहना अब याद आई. जब चुनाव नजदीक आ गया है. वह 1000-1000 रुपए दे रहे हैं. लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि सिलेंडर इतना महँगा क्यों हुआ. जो पहले 350 में मिलता था वो अब 1400 में क्यों मिल रहा है. 

कन्हैया ने सीएम शिवराज 'मामा' पर कसा तंज 

कन्हैया कुमार यहीं नहीं रुके उन्होंने कृष्ण लीला का उल्लेख करते हुए कहा कि, श्री कृष्ण ने कंस का वध किया था और कंस भी मामा था. मेरा नाम कन्हैया है. यह कहते हुए कन्हैया कुमार शिवराज 'मामा' पर जमकर बरसे. 

मामा का बेटा विदेश में पढ़ने गया था: कन्हैया

कन्हैया कुमार ने कहा कि, मामा का बेटा विदेश में पढ़ने गया था. हम लोगों को आंख खोलकर सच्चाई देखने की जरूरत है.' उन्होंने आगे कहा, 'इस प्रदेश में गरीब के लिए महाविद्यालय, विश्वविद्यालय या छात्रावास नहीं बनेगा. क्योंकि जब मुख्यमंत्री का बेटा विदेश पढ़ने के लिए जाएगा तो आदिवासियों के लिए महाविद्यालय क्यों बनाएगा?'

आदिवासी युवा महापंचायत के आयोजन में एमपी गए थे कन्हैया 

बता दें कि कन्हैया कुमार इंदौर में आदिवासी युवा महापंचायत के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह शामिल हुए. इस दौरान कन्हैंया कुमार ने भाजपा पर कई सवाल खड़े किए और शिवराज सरकार पर आदिवासियों के शोषण, शिक्षा, बेरोजगारी और प्रदेश में हो रहे घोटालों को लेकर निशाना साधा. 



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next