Story Content
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में अलीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी और दो सिपाहियों की मौत हो गयी, जबकि दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अलीगढ़ थाना इगलास की पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए मुरौना जा रही थी तभी पुलिस की गाड़ी खड़ी डंपर से जा टकराई. हादसे में सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात उपनिरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में पांच पुलिसकर्मियों की टीम एक बदमाश को पकड़ने मुरैना के लिए रवाना हुई थी. तभी वह एक डंपर से टकरा गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायल जवानों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद अलीगढ़ लाया जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.