Hindi English
Login

MP: कर्ज के चलते सामूहिक सुसाइड केस में हुई चौथी मौत, BJP विधायक हुए ट्रोल

मध्य प्रदेश के भोपाल में अब परिवार की आत्महत्या की कोशिश में चौथी मौत हो गई है. परिवार के मुखिया संजीव जोशी की भी देर रात मौत हो गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 28 November 2021

मध्य प्रदेश के भोपाल में अब परिवार की आत्महत्या की कोशिश में चौथी मौत हो गई है. परिवार के मुखिया संजीव जोशी की भी देर रात मौत हो गई. संजीव जोशी की छोटी बेटी पूर्वी और मां नंदिनी का शुक्रवार को निधन हो गया. सबसे बड़ी बेटी ग्रिश्मा का शनिवार को निधन हो गया. इसके बाद शनिवार-रविवार की रात संजीव की भी मौत हो गई. अब परिवार में केवल पत्नी ही बची है.शनिवार को ही बीजेपी विधायक ने गंभीर हालत में इलाज करा रहे संजीव को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा और फोटो शेयर की, जिसके बाद विधायक सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गए.


कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा, 'अस्पताल के आईसीयू में चेक देते हुए कर्ज में डूबे एक बेहोश व्यक्ति को विधायक कृष्णा गौर और उनके समर्थकों द्वारा किया गया फोटो सेशन भी आज दम तोड़ गया. आईसीयू प्रोटोकॉल के उल्लंघन के मामले में जिम्मेदार डॉक्टरों, अस्पताल प्रबंधन, भाजपा नेताओं के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया जाए.कल अस्पताल के आईसीयू में कर्ज में डूबे बेहोश व्यक्ति को चेक देते हुए विधायक कृष्णा गौर व उनके समर्थकों का फोटो सेशन की भी आज मौत हो गई.


आपको बता दें कि भोपाल में कर्ज में डूबे मैकेनिक ने अपनी दो बेटियों पत्नी और मां के साथ जहर पी लिया. इस सामूहिक आत्महत्या के लिए मैकेनिक और उसके परिवार ने कुछ ऐसे लोगों को जिम्मेदार ठहराया था जो सूदखोरी का काम करते हैं और पैसे वापस पाने के लिए परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.