Story Content
अधिकतर लोग ऐसी हरकतें करते देखे जाते हैं जिनको देखकर कोई दूसरे व्यक्ति यही सोचता है कि यार कोई ऐसी हरकत कैसे कर सकता है? यह मामला है चीन का. चीन की राजधानी बीजिंग के एक चिड़ियाघर में एक व्यक्ति ने ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई उसे देखता ही रह गया है. घूमते-घूमते बंदा चला गया बाघों के आगे, वो भी एक नहीं 11 टाइगर्स के सामने.
Horrifying moment was captured when a tourist breaking into the tiger area in #Beijing Wildlife Park confronted 11 white tigers on Saturday. Fortunately, the tourist was not injured. pic.twitter.com/rqFMEj6Doo
— People's Daily, China (@PDChina) October 24, 2021
आपको बता दें यह घटना 21 अक्टूबर की बताई जा रही है. राजधानी बीजिंग के एक चिड़ियाघर में कई सारे पर्यटक घूमने आए थे. तभी अचानक से एक शख्स सफेद टाइगर्स के झुंड के सामने चला गया. इस आदमी की हरकत पर वहां खड़ा हर इंसान चौंका गया. ‘द सन’ के अनुसार, ये बंदा चिड़ियाघर में सेल्फ ड्राइविंग टूर की सर्विस ले रहा था. इसमें होता ये है कि टूरिस्ट खुद ही ड्राइविंग कर घूम सकते हैं. लेकिन चिड़ियाघर की जीप ड्राइव करते-करते अचानक ये आदमी सफेद बाघों के सामने आ गया है फिर क्या हुआ? जब स्टाफ वालों को पता चला कि अब उसकी जान खतरे में है.
वो 11 बाघों के सामने खड़ा है, तो उन्होंने एक तरकीब निकाली. उन्होंने बाघ को खाने की चीजें दी, वो बाघों की तरफ उनको फेंकने लगे. इसके फिर शख्स को वहां से निकाल लिया गया. बाद में इस शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.