Story Content
महराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुशकिलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं. मनी लॉनड्रिंग के केस में गिरफ्तार किए गए अनिल देशमुख को मुंबई की स्पेशल पीएमएल कोर्ट की ओर से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने के एक दिन बाद ही अब उन्हें एक बार फिर ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया है. आपको बता दें सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ इसी साल अप्रैल में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था. जानाकारी के मुताबिक फिलहाल ईडी अनिल देशमुख को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करेगी साथ ही अनिल देशमुख के बेटे से भी इस पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके लिए अनिल के बेटे को समन भी जारी कर दिया गया है. बता दें अनिल देशमुख अब 12 नवंबर तक ईडी की कस्टडी में ही रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की पूछताछ खत्म होने के बाद अनिल देशमुख को जेल की कस्टडी में भेजा जाएगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.