Hindi English
Login

नाबालिग स्टूडेंट ने ईमेल से फैलाई बम की अफवाह, पुलिस ने किया खुलासा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीपीएस मथुरा रोड में बम होने की सूचना मिलने के मामले को सुलझा लिया है. दरअसल, पुलिस जांच में पता चला कि स्कूल के ही एक छात्र ने स्कूल में बम होने का मैसेज ईमेल किया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 01 May 2023

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीपीएस मथुरा रोड में बम होने की सूचना मिलने के मामले को सुलझा लिया है. दरअसल, पुलिस जांच में पता चला कि स्कूल के ही एक छात्र ने स्कूल में बम होने का मैसेज ईमेल किया था. बता दें कि, छात्र की उम्र 16 साल है, इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है. जीपीएस स्कूल में बम की सूचना के बाद स्पेशल सेल ने मामले की गहनता से जांच की.

छात्र की शरारत 

जब छात्र की काउंसलिंग की गई तो उसने बताया कि कुछ दिन पहले इसी तरह का ईमेल दिल्ली के एक स्कूल को भी भेजा गया था. जिसे देख छात्र ने ऐसी शरारत की. दरअसल, 26 अप्रैल की सुबह डीपीएस स्कूल की ओर से पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 अप्रैल की रात स्कूल के ऑफिशियल ईमेल पर एक मेल आया है. जिसमें कहा गया है कि स्कूल में बम है.

ई-मेल के जरिए धमकी

उधर, दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि डीपीएस को ई-मेल के जरिए मिली धमकी किसी की शरारत है. स्कूल के सभी छात्र सुरक्षित हैं और किसी तरह की दहशत की स्थिति नहीं है. स्कूल प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है. मौके पर दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ एक दमकल भी मौजूद है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.

पूरे स्कूल को खाली कराया गया

इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली के ही एक स्कूल में बम की धमकी मिली थी. यह धमकी भी ई-मेल के जरिए ही भेजी गई थी. धमकी भरे ईमेल के बाद इंडियन स्कूल ऑफ डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र में हंगामा मच गया और आनन-फानन में पूरे स्कूल को खाली करा लिया गया. बम निरोधक दस्ते की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और बम की जांच शुरू कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया था कि इस धमकी का मेल सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर मिला था.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.