Hindi English
Login

Milk Price Hike:अमूल ने दिया झटका, दिवाली से पहले इतना बढ़ा दूध का दाम

अमूल ने शनिवार को यानी की आज दूध की किमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है. अब एक किलो फुल क्रीम दूध का दाम 61 रुपए से बढ़कर 63 रुपए हो गई हैं. ये आम लोगों की थालीनॉमिक्स को बिगाड़ सकता है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 15 October 2022

दिवाली से पहले आम आदमी को मंहगाई का एक और झटका लगा है. अमूल डेयरी  (Amul dairy) ने दूध की  कीमतों को एक बार फिर बढ़ा दिया है. अमूल ने शनिवार को यानी की आज दूध की किमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है.  अब एक किलो फुल क्रीम दूध का दाम 61 रुपए से बढ़कर 63 रुपए हो गई हैं. ये आम लोगों की थालीनॉमिक्स को बिगाड़ सकता है.  

आपको बता दें अमूल डेरी के दूध के कीमतों में अचानक से इजाफा किया था. आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई किमतों पर दूध मिला है. इससे पहले भी अमूल ने अगस्त महीने में भी दूध की किमतों में बढ़ोत्तरी किया था. तब डेयरी ने कहा था कि ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ी लागत की वजह से अमूल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. 

इसके अलावा अमुल ने मार्च में दुध की किमतों में इजाफा किया था. उस समय भी दूध दो रुपये प्रति लीटर महँगा हुआ था. इस बढ़ोत्तरी की वजह डेयरी ने बढ़ते ट्रांसपोर्ट कॉस्ट को बताया था. मार्च से लेकर अब तक दूध की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.  

रिकॉर्ड स्तर महंगाई दर

मंहगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से उपर बनी हुई है. सिंतबर के महीने में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी रही थी. अगस्त में ये 7 फीसदी रही थी. अगर सिर्फ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर देखी जाए तो स्थिति और बुरी है.सितंबर 2022 में फूड प्राइस इंडेक्स यानी कि खाद्य मुद्रास्फीति दर 8.60 फीसदी रही है. वहीं, अगस्त 2022 में ये 7.62 फीसदी और पिछले साल सितंबर में 0.68 फीसदी थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.