Story Content
मेरठ की 190 गरीब अल्पसंख्यक बेटियों की शादी करेगी योगी सरकार. इसके लिए बजट जारी कर दिया गया है। दरअसल, वित्त वर्ष 2020-21 में 500 गरीब लड़कियों के लिए बजट जारी नहीं हो सका.
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तारिक अहमद के मुताबिक मुस्लिम लड़कियों की शादी पर विभाग की ओर से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह लाभ विवाह अनुदान योजना के तहत आवेदकों के अभिभावक के खाते में दिया जाता है। विभाग आवेदक के खाते की जांच करता है.
लाभार्थी को दिए जाते हैं 20 हजार रुपये
तारिक अहमद ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के लॉगिन पर आवेदन अग्रेषित किया जाता है. प्रखंड के बीडीओ से भी आवेदन मांगे गए हैं. लड़की के पिता के खाते में 20,000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. इस बार सरकार की ओर से 190 बेटियों की शादी के लिए पैसा मिला है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में 500 आवेदन प्राप्त हुए लेकिन बजट जारी नहीं हो सका.
Comments
Add a Comment:
No comments available.