Story Content
देश की राजधानी में गटर से जुड़ा एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां एक सीवर में काम करने गए तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. चौथे शख्स ने बहादुरी दिखाते हुए बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी भी जान चली गई.
यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस के बाद अब लासा फीवर का प्रकोप, जानें इसके लक्षण
रोहिणी में दर्दनाक हादसा
यह दर्दनाक हादसा रोहिणी सेक्टर के ई ब्लाक में सीवर के भीतर से टेलीफोन की केबल गुजर रही है. इन केबल में फॉल्ट की शिकायत मिली थी. फॉल्ट ठीक करने का ठेका जनकपुरी स्थित निजी फर्म को दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की सुपरवाइजर सूरज साहनी दो मजदूरों बच्चू एवं पिंटू के साथ मौके पर मरम्मत करने गया था. करीब 15 फीट गहरे सीवर के ढक्कन को हटाकर बच्चू एवं पिंटू अंदर घुसे. सीवर में टेलीफोन के अलावा बिजली के भी तार थे. काफी देर तक नहीं निकलने पर पर सूरज उन्हें देखने के लिए सीवर में घुसा. लेकिन वह खुद भी फंस गया. मिली जानकारी के अनुसार, वहां खड़े रिक्शा चालक सतीश ने यह हादसा देखा. वह इनकी जान बचाने के लिए सीवर में घुस गया. एक के बाद एक करके चार लोगों के सीवर में फंसने पर हड़कम्प मच गया. करीब साढ़े छह बजे पुलिस एवं दमकल को घटना की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर बचाव दल पहुंच गया.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: बैंगलोर और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर, कार्तिक का इम्तिहान
मजदूर बिना उपकरण के सीवर में घुसे थे
सूत्रों के अनुसार, मरम्मत के लिए सीवर में घुसने के दौरान मजदूरों के पास जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं थे. जबकि गैस सिलेंडर और अन्य बाडी प्रोटेक्टर होने चाहिए थे. आपको बता दें कि, बच्चू और पिंटू उत्तम नगर इलाके में रहते हैं. वहीं रिक्शा चालक सतीश पास की सरदार कालोनी में रहता था. मौके पर सतीश के भाई दीपक ने अपने भाई के लापता होने की सूचना दी थी. चूंकि घटनास्थल मुख्य बवाना रोड पर स्थित है. लोग अपने वाहन को रोक कर जानकारी लेने लग रहे थे. इसकी वजह जाम की स्थित बन गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.