Hindi English
Login

मणिपुर: आतंकी हमले में CO समेत 5 जवान शहीद, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत

मणिपुर में शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी और उनके बेटे समेत सात लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 13 November 2021

मणिपुर में शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में सेना के एक कर्नल, उनकी पत्नी और उनके बेटे समेत सात लोगों की मौत हो गई. हमला राज्य के चुराचांदपुर जिले के बेहियांग में सुबह करीब 10 बजे किया गया. मारे गए चार अन्य असम राइफल्स के जवान थे. एक खुफिया एजेंसी के एक सूत्र ने बताया कि तीन से चार अन्य कर्मी भी घायल हुए हैं. 

ये भी पढ़ें:-Haryana में 15 नवंबर को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, सिर्फ इमरजेंसी सर्विस मिलेगी

असम राइफल्स ने अपने बयान में कहा, "कर्नल विप्लव त्रिपाठी, खुगा बटालियन, असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, क्यूआरटी और परिवार के साथ सहकान गांव, सिंघाट सबडिविजन में जाते समय आईईडी से घात लगाकर हमला किया गया था. उग्रवादियों के साथ हुई गोलाबारी में, कमांडिंग ऑफिसर, कमांडिंग ऑफिसर और चार क्यूआरटी कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई." कमांडिंग ऑफिसर (पत्नी और छह साल के बेटे) के परिवार की भी जान चली गई. अन्य घायल कर्मियों को बेहियांगा स्वास्थ्य देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया, असम राइफल्स ने जोड़ा. 

ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया है हर प्रारूप में न्यूजीलैंड पर भारी, जानिए दोनों देशों का हाल

मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने ट्वीट किया, "46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें सीओ और उनके परिवार सहित कुछ जवान मारे गए. राज्य बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.''

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में लिखा कि मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. देश ने सीओ और उनके परिवार के दो सदस्यों समेत 5 जवानों को खोया

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.