Hindi English
Login

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग कर 4 जवानों की हत्या करने वाला गिरफ्तार

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में 4 जवानों की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. जवानों की हत्या करने वाले आरोपी का खुलासा हो गया है. सोमवार यानी की आज घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 April 2023

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग में 4 जवानों की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. जवानों की हत्या करने वाले आरोपी का खुलासा हो गया है. सोमवार यानी कि आज घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. सेना और पंजाब पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी है. सेना के 4 जवानों की हत्या करने वाले आरोपी जवान का नाम देसाई मोहन हैं. 

व्यक्तिगत कारणों से किया हत्या

मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान ने एक बयान जारी कर कहा, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में निरंतर पूछताछ के बाद आर्टिलरी यूनिट से गनर देसाई मोहन नाम के एक व्यक्ति ने INSAS राइफल चोरी करने और अपने चार सहयोगियों की हत्या करने में अपनी संलिप्तता कबूल की है. प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह स्पष्ट रूप से व्यक्तिगत कारणों/द्वेष के कारण किया गया था. व्यक्ति वर्तमान में पुलिस हिरासत में है और आगे के विवरण का पता लगाया जा रहा है. यह दोहराया जाता है कि जैसा कि पहले अनुमान लगाया गया था, कोई आतंकी कोण नहीं है.

INSAS रायफल अंदर से हुई थी चोरी

बठिंडा फायरिंग घटना पर SSP खुराना, बठिंडा ने बताया कि, घटना में इस्तेमाल होने वाली INSAS रायफल अंदर से ही चोरी हुई थी. यह माना जाता है कि अंदरूनी इस्तेमाल में लाया जाने वाले हथियार की चोरी में अंदरूनी व्यक्ति ही ज़िम्मेदार होता है. हमने कुछ लोगों से गहन पूछताछ की जिसमें उनके बयान बार-बार बदल रहे थे. तब हमें पता चला कि इन्होंने ही चारों जवानों को मारा था. जवानों से अपराधी की कुछ आपसी रंजिश थी इसलिए इस घटना को अंजाम दिया.

आरोपी ने किया कबूला

आरोपी मोहन ने जवानों की हत्या को कबूल करते हुए कहा कि 9 अप्रैल, 2023 की सुबह उसने भरी हुए मैगजीन के साथ इंसास राइफल चुरा ली थी. इसके बाद उसने हथियार को छिपा दिया. 12 अप्रैल की सुबह वह संतरी की ड्यूटी पर तैनात था. सुबह के लगभग 4.30 बजे उसने छिपाए हुए हथियार को निकाला. इसे लेकर वह पहली मंजिल पर गया और वहां सो रहे सभी चारों जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी. सेना ने बताया कि वह अनुशासनहीनता के ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करती है और दोषियों को कानून के हिसाब से सजा दी जाएगी. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.