Story Content
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू बस दुर्घटना जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 16 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. आसपास के लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
कुल्लू जिले के शैंसर में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक यह बड़ा हादसा कुल्लू जिले के शैंसर में हुआ है. स्कूली बच्चे और अन्य एक निजी बस में यात्रा कर रहे थे. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में करीब 40 लोग सवार थे. बस जंगला गांव के पास पहुंची थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
बस में बुरी तरह फंसा शव
बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. बस शंशर से ऑट जा रही थी. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बचाव कार्य जारी है. अब तक 16 शव निकाले जा चुके हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. हादसा इतना बड़ा था कि बस के परखच्चे उड़ गए. लोगों के शव बस के अंदर फंस गए. उन्हें आउट करना मुश्किल था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.