Hindi English
Login

महाराष्ट्र में आज से शुरू दो दिवसीय मानसून सत्र, इन मामलों पर होगी जबरदस्त बहस

आज से दो दिन के लिए महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. आइए जानते हैं किन मुद्दों पर मच सकता है हंगामा.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 05 July 2021

आज से महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कई राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होने वाली है. कोरोना के चलते इस बार का सत्र सिर्फ 2 दिन के लिए ही होने वाला है. सत्र में कई मामलों को लेकर बवाल मचने के असर बने हुए हैं. 

इससे पहले शिवसेना के सांसद संजय  राउत ने बीते दिन कहा कि बीजेपी के मन में यदि महाराष्ट्र की जनता का ध्यान है तो उन्हें इस सत्र में शांतिपूर्वक भाग लेना चाहिए. संजय राउत ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि शोर-शराबा करके सरकार को घरना बिल्कुल सही नहीं है और ना ही होगा. ऐसा होने के चलते कोरोना वायरस, टीकाकरण, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था की परेशानियों को नहीं हल किया जा सकेगा.

संजय राउत ने अब कहा कि राज्य की सरकार के पास चर्चा करने के लिए कई मुद्दों के साथ-साथ ही लोगों की परेशानियां है. बीजेपी यदि महाराष्ट्र की जनता के जरा भी हक में है तो इस सत्र को वो शांति से चलने देगी. उन्होंने कहा राज्य की जनता भी चाहती है कि दो दिन का ये सत्र बिना शोर-शराबे के चले.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.