Hindi English
Login

महाराष्ट्र: आज से शुरु हुआ कोरोना कर्फ्यू, जानिए इन प्वाइंट के जरिए क्या चीजें रहेंगी बंद और खुली

महाराष्ट्र में अब अगले 15 दिन तक सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी अन्य सेवाओं पर रोक रहेगी. जानिए क्या रहेगा चालू और क्या बंद.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 14 April 2021

कोरोना से देश परेशान है. देश के सभी राज्य इससे प्रभावित हैं. ख़ास कर महाराष्ट्र की स्थिति काफी दयनीय है. मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार से अगले 15 दिन तक राज्य में धारा 144 लालू रहेगी. राज्य में सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर रोक रहेगी. 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी है. ऐसे में केंद्र सरकार सड़क के रास्तों के साथ-साथ हवाई रास्तों से भी महाराष्ट्र में ऑक्सीजन भेजे. अपनी बात आगे रखते हुए सीएम ने कहा कि पीएम मोदी उद्योगों की मदद करें.  सीएम ने पीएम से वायु सेना के उपयोग की अपील की है. सीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और तेज करनी होगी. कोरोना वैक्सीनेशन से आने वाली लहर कमजोर होगी. सीएम ने जीएसटी रिटर्न टालने और ब्रिटेन मॉडल को अपनाने तक की बात कही है.

ये भी पढ़ें:देश की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की कहानी, 18 की उम्र में घर छोड़ने के बाद ऐसे रच डाला इतिहास

महाराष्ट्र में ये चीजें रहेंगी चालू

- राज्य में अगले 15 दिन तक सुबह सात से रात आठ बजे तक सिर्फ अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. 

- अस्पताल, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर्स, मेडिकल इंश्योरेंस ऑफिस, मेडिकल स्टोर, फार्मा कंपनी अन्य मेडिकल हेल्थ सर्विसेज जारी रहेंगी.

- पब्लिक ट्रांसपोर्ट: हवाई सेवाएं, लोकल ट्रेन, बस, ऑटो-टैक्सी चालू रहेंगे लेकिन इनमें सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को आने-जाने की इजाजत होगी. 

- वेटनरी सर्विस, एनिमल केयर शेल्टर और पेट फूड शॉप खुली रहेंगी. 

- ग्रॉसरी, सब्जी की दुकान, फल की दुकान, डेयरी, बेकरी और खाने संबंधी अन्य दुकानें खुली रहेंगी. 

- अन्य देशों के डिप्लोमैट संबंधी दफ्तर भी खुले रहेंगे.

- प्री मानसून गतिविधियां भी जारी रहेंगी.

- बैंक संबंधी सभी सेवाएं जारी रहेंगी.  

- बैंकिंग और ई-कॉमर्स (केवल जरूरी सामानों के लिए) सेवाएं जारी रहेंगी.

- होटल, बार, रेस्टोरेंट और स्ट्रीट शॉप टेक-अवे और होम डिलीवरी के लिए खुले रहेंगे. वहां बैठकर खा नहीं सकते. 

- कंस्ट्रक्शन साइटों पर मजदूरों के रहने की व्यवस्था की जाए ताकि उनका आना-जाना कम हो जाएगा. 

- मीडिया संबंधी सभी सेवाएं जारी रहेंगी.

- पेट्रोल पंप, कार्गो सर्विस और आईटी संबंधी सेवाएं जारी रहेंगी.

ये तमाम चीजें रहेंगी बंद

- राज्य में 15 दिन तक धारा 144 लागू रहेगी, बिना जरूरत के कहीं भी आना जाना बंद.

- सिनेमा हॉल, थिएटर, एम्यूजमेंट पार्क, वीडियो गेम पार्लर आदि बंद रहेंगे. 

- जिम, स्वीमिंग पूल, क्लब और स्पोर्ट कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे.

- फिल्मों, एड, सीरियल्स की शूटिंग बंद रहेगी.

- स्पा, सलून, ब्यूटी पार्लर आदि बंद रहेंगे.

- सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. 

- सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें:इन लोगों ने खेती से चमकाई अपनी किस्मत, इस तकनीक को अपनाकर कमा रहे हैं लाखों-करोड़ों!

महाराष्ट्र में रहने वाली है ये तमाम पाबंदियां 

- धार्मिक, पोलिटिकल और सोशल एक्टिविटीज की अनुमति नहीं होगी. 

- शादी समारोहों में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति. 

- अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे.

देखा जाए तो महाराष्ट्र की स्थिति काफ़ी चिंताजनक है. कोरोना के मामले में लगातार तेज़ी आ रही है. राज्य सरकार को न चाहते हुए भी ये फ़ैसला लेना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.