Hindi English
Login

MP: करंट लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की हुई मौत, सीएम ने जताया दुख

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 11 July 2021

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना आज सुबह करीब 8 बजे की है. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग घर में बनी टॉयलेट टैंक को साफ करने के लिए उसके अंदर उतरे थे. इस दौरान टंकी में करंट लग गया और छह लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. मामला छतरपुर जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ झाला का है, जहां रहने वाले अहिरवार परिवार के लोगों की करंट लगने से मौत हो गई है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. दरअसल, टॉयलेट टैंक को खोलने के लिए घर का एक सदस्य टंकी में गिर गया, जिससे बिजली का झटका लगा.  उसे बचाने के लिए घर का एक और सदस्य उतरा. इसी तरह लोग एक दूसरे को बचाने के लिए टैंक में उतरते रहे और छह की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि टैंक से पानी निकालने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई थी. इसकी वजह पानी में करंट है. मृतकों में लक्ष्मण अहिरवार, शंकर अहिरवार, मिलन अहिरवार, नरेंद्र, रामप्रसाद और विजय शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. डायल 100 हंड्रेड की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक


वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है. सीएम ने कहा कि छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ झाला में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदते समय अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से मौत का दुखद समाचार मिला. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार के सदस्यों को यह गहरा दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.