Hindi English
Login

Madhya Pradesh: लावारिस हालत में मिली ‘कोवैक्सीन’ से भरी लॉरी, जिसमें लदी थी इतने करोड़ की खुराक

मध्य प्रदेश: नरसिंहपुर जिले मेंकरेली बस अड्डे के पास सड़क किनारे अज्ञात खड़ी एक लॉरी मिली हैं जिसके अंदर ‘कोवैक्सीन टीके की आठ करोड़ रुपये मूल्य की 2.40 लाख खुराक लदी थीं

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 01 May 2021

मध्य प्रदेश, नरसिंहपुर जिले के अंदर सबको चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां करेली के बस स्टैंड के पास सड़क किनारे करीब 12 घंटे से एक लापता  लॉरी खड़ी मिली है जिसके अंदर ‘कोवैक्सीन ’(covaxin) टीके की 8 करोड़ रुपये मूल्य की 2.40 लाख खुराक लदी थीं. इस दौरान लॉरी का इंजन चालू था और ड्राइवर गायब था. इसका इंजन चालू रहने की वजह से इसका रेफ्रिजेरेटर ठीक तरह से काम कर रहा था. जिससे इस बात की  उम्मीद जताई जा रही है कि इस लॉरी के कंटेनर में जितनी भी ‘कोवैक्सीन’ की 2.40 लाख खुराक रखी हुई है वह सभी सुरक्षित होंगी. बता दें इस वाहन से ‘कोवैक्सीन’ (covaxin) टीका हैदराबाद से करनाल भेजा जा रहा था.

ये भी पढ़े:हमसे कहीं बेहतर ये दो गांव, कोरोना से लड़ने का इनका प्लान है सबसे ख़ास

नरसिंहपुर जिले के पुलिस ऑफिसर विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि इस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर TN-06Q6482 है और शुक्रवार रात करीब 12 घंटे तक खड़े रहने के बाद इसे यहां से करनाल (हरियाणा) में अपने डेस्टिनेशन स्थल की ओर रवाना कर दिया गया।  इसके साथ-साथ उन्होंने बतायाकि इस   'कोवैक्सीन' टीके की खुराक हैदराबाद से लाई गई थी।

लॉरी का चालक है फरार

विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली कि नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर दूर करेली बस स्टैंड के पास एक लॉरी खड़ी है, जिसका इंजन चालू है और उस पर भारत बायोटेक कंपनी लिखा हुआ है.इसके साथ ही "हमने गुरुग्राम (हरियाणा) की परिवहन कंपनी टीसीआई से संपर्क किया और उन्हें ड्राइवरलेस लॉरी के बारे में जानकारी दी." कंपनी ने इसे जीपीएस सिस्टम के माध्यम से करेली में खड़ा पाया और वे चिंतित थे क्योंकि  वे इस कंपनी के ड्राइवर से संपर्क नहीं कर सके.  जिसके बाद कंपनी ने एक ड्राइवर की व्यवस्था की और लॉरी शुक्रवार रात आठ बजे करनाल के लिए रवाना की गई. वही "इस लॉरी का चालक विकास मिश्रा अभी भी लापता है. हमने उसका मोबाइल फोन घटनास्थल से 16 किमी दूर एक जगह पर मिला है. विपुल श्रीवास्तव ने कहा," लॉरी का इंजन चालू होने के बाद रेफ्रिजरेटर काम कर रहा था. “मुझे उम्मीद है कि इसमें रखे गए टीके सुरक्षित होंगे.

ये भी पढ़े:कंगना रनौत ने निकाली इंटरनेशनल मीडिया पर भड़ास, वीडियो शेयर कर रखी दिल की बात

यह पूछे जाने पर कि क्या लॉरी चालक को लूट लिया गया होगा, उन्होंने कहा, "पारिस्थिति से पता चलता है कि चालक को लूटा नहीं गया होगा." अगर इसे लूट लिया गया होता, तो ड्राइवर अब तक मिल गयाहोता. हो सकता है कि वह अपने परिवार में चल रही अनबन के कारण गायब हो गया हो. वह अमेठी, उत्तर प्रदेश का निवासी है और उसकी उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच होगी. जिसकी ढूंढने की कोशिशें जारी है.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.