Hindi English
Login

LPG Cylinder Price: सस्ता हुआ सिलेंडर, जानिए क्या है नए रेट

महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 01 September 2022

महंगाई से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. उसके बाद बाहर खाना सस्ता हो सकता है. इंडियन ऑयल ने 19 किलो के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये तक की कटौती की है. घटी हुई कीमत आज से प्रभावी है. इस कटौती के बाद दिल्ली में आज से 19 किलो का रसोई गैस सिलेंडर 1976.50 रुपये की जगह 1885 रुपये में मिलेगा.

खाना-पीना सस्ता

कोलकाता में अब यह 2095.50 रुपये के बजाय 1995.50 रुपये में उपलब्ध होगा. मुंबई में इसकी कीमत 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये कर दी गई है। दिल्ली में यह 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ती होगी. हलवाई 19 किलो के सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. इससे आने वाले दिनों में बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है. वहीं, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में इसकी कीमत 1053 रुपये है.


आपको बता दें कि, पिछले महीने इसमें 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. यह बदलाव सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुआ है. जबकि 14.2 किलो का घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई की दर से ही मिल रहा है. आपको बता दें कि 6 जुलाई को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.