Hindi English
Login

Tamil Nadu में 7 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश

तमिलनाडु में लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया गया है. वहीं सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 28 May 2021

तमिलनाडु में लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है. वहीं सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं कि तमिलनाडु लॉकडाउन विस्तार को 7 जून को सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. इस दौरान किराना सामान की डिलीवरी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच करने की अनुमति होगी.

ये भी पढ़े:एक इंजेक्शन से खत्म होगा Corona, ब्रिटेन में जॉनसन के सिंगल शॉट को मिली मंजूरी

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए तमिलनाडु में लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 7 जून कर दिया गया है. इस दौरान राज्य में दवा, दूध, पानी और अखबारों का वितरण जारी रखने की अनुमति दी गई है. इस लॉकडाउन के दौरान बागवानी विभाग स्थानीय निकायों के सहयोग से सभी जिलों में सब्जियां और फल उपलब्ध कराएगा.

ये भी पढ़े:देश में दिसंबर तक सभी को लग जाएगी कोरोना की वैक्सीन, केंद्रीय मंत्री का ऐलान

तमिलनाडु में कोविड-19 के 33,361 नए मामले सामने आए

तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 33,361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.78 लाख हो गई. वहीं, संक्रमण से 474 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 22,289 हो गई. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज 30,063 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,43,284 हो गई. फिलहाल यहां 3,13,048 मरीजों का इलाज चल रहा है. चेन्नई में संक्रमण की संख्या में कमी आई है और गुरुवार को यहां 2,779 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,93,881 हो गई. वहीं, इस शहर में अब तक 6,723 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.