Hindi English
Login

Andhra Pradesh में बढ़ा लॉकडाउन, 10 जून तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

आंध्र प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को और आगे बढ़ा दिया है. आंध्र प्रदेश में 10 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 31 May 2021

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है, लेकिन मरने वालों की संख्या में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है. आज देश में करीब 50 दिन बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में सभी राज्यों से एक-एक कर लॉकडाउन में ढील देने की जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को और आगे बढ़ा दिया है. आंध्र प्रदेश में 10 जून तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा.

ये भी पढ़े: Alapan Bandyopadhyay हुए रिटायर, बनाए गए सीएम ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के स्तर पर विराम लग गया है. हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन मौतों की संख्या में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट आ रही है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,734 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक 3128 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़े: High Court: Twitter को डिजिटल मीडिया संबंधी नए आईटी नियमों का करना होगा पालन

बता दें कि देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 2,80,47,534 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,02,692 है. वहीं अब तक 3,29,100 लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. देश में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 21,31,54,129 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.