Story Content
IP University East Campus Credit War: दिल्ली सरकार और उप राज्यपाल के बीच लगातार तकरार देखने को मिलती है. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना दोनों लोग एक साथ एक ही मंच पर दिखें. दरअसल राज्यपाल ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) के नए कैंपस का उद्घाटन किया इस दौरान गोस्ट ऑप आनर के रुप में अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो लगी थी. वहीं उपराज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री की भी छोटी फोटो लगी थी.
उद्घाटन को लेकर थी तनातनी
बता दें कि उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार को उद्घाटन को लेकर विवाद था. शिक्षा मंत्री अतीशी का दावा था कि सीएम केजरीवाल इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं उपराज्यपाल दफ्तर का दावा था कि दिल्ली के एलजी को ही उद्घाटन करना था.
राजनिवास ने सीएम पर लगाए आरोप
इस दौरान सीएम केजरीवाल को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस के बाहर सीएम केजरीवाल को काले झंडे दिखाए और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए. इससे पहले आप नेताओं ने कहा था कि इसका उद्घाटन सीएम केजरीवाल करेंगे, लेकिन राज निवास ने एक बयान जारी कर कहा था कि इसका उद्घाटन उप राज्यपाल करेंगे. उपराज्यपाल दफ्तर के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री को पता था कि उद्घाटन उपराज्यपाल को करना था और उन्होंने ही 23 मई की तारीख बदलवाकर 8 जून रखवाई थी.
आतिशी सिंह ने साधा निशाना
आतिशी सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, भाजपा वालों अब ये करके दिखाओ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के नए ईस्ट कैंपस का उद्घाटन करेंगे. आतीशी ने मनीष सिसोदिया का लिखते हुए आगे लिखा की 'मनीष जी' आपका काम मैं हरगिज़ रुकने नहीं दूँगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.