Story Content
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. हाल ही में नए मामले बढ़कर 40 हजार के करीब पहुंच गए. जबकि इससे पहले यानी 22 जुलाई को 34 हजार केस मिले थे. बीते दिन 541 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 22 जुलाई को यह आंकड़ा 481 था. इसमें 50 फीसदी आंकड़ा महाराष्ट्र और केरल का था. इन दोनों राज्यों में आखिरी दिन ज्यादा मौतें हुईं.
10 राज्यों में 90 फीसदी एक्टिव केस
वर्तमान में देश में 4.03 लाख सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 90 प्रतिशत इन 10 राज्यों में हैं- केरल-1.35 लाख, महाराष्ट्र-94 हजार, तमिलनाडु-24 हजार, आंध्र प्रदेश-22 हजार पिछले 23 दिनों में एक्टिव केस 5 गुना बढ़े हैं.
केरल में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस
फिलहाल सबसे ज्यादा मामले केरल में मिल रहे हैं. पिछले दिन यहां 17 हजार नए मामले मिले थे. यहां 132 लोगों की मौत हुई. वहीं महाराष्ट्र में 6700 से ज्यादा मामले मिले. यहां 167 लोगों की मौत हुई. ऐसे में देश में अब तक 3.13 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3.04 करोड़ ठीक हो चुके हैं. अब तक 4.20 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में वैक्सीन और सैंपलिंग
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,31,266 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,45,70,811 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.