Hindi English
Login

Lakhimpur Violence Case: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को रोंदने के मामले में आज दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 08 October 2021

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को रोंदने के मामले में आज दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कोर्ट में मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. इस पर कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई. मामले में यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट को बताया है कि मुख्य आरोपी को पेश होने का नोटिस दिया गया है. उन्होंने समय मांगा है. हमने कल सुबह 11 बजे तक का समय दिया है। अगर वह पेश नहीं हुए तो कानून अपना काम करेगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने हरीश साल्वे से पूछा कि आरोपी को पेश होने के लिए अनुरोध करने की क्या जरूरत है?

इस पर साल्वे ने कहा कि अभी गोलियों के सबूत नहीं मिले हैं. तथ्य देखे जा रहे हैं। सबूत साफ होंगे तो सीधे हत्या का मामला बनेगा। इस पर चीफ जस्टिस रमना ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि ये बेंच की आम राय है. हम इसके लिए एक जिम्मेदार सरकार चाहते हैं। अगर आरोपी एक आम आदमी है, तो क्या यह रवैया होगा? इसके बाद यूपी सरकार के वकील साल्वे ने कहा कि गोली लगने से मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.