Hindi English
Login

लड़की को प्रपोज़ करने के लिए आशिक़ ने 2.5 किमी लम्बी सड़क पर लिख दिया I LOVE YOU और I MISS YOU

प्यार में न जाने क्या-क्या कर देते हैं. कोई ताजमहल बना देता है तो कोई पहाड़ का सीना चीर देता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Staff Writer | खबरें - 26 March 2021

प्यार का नशा बहुत ख़तरनाक़ होता है, ऐसे ही नहीं आशिक को पागल से भी ख़तरनाक की संज्ञा दी गई है. लोग प्यार में न जाने क्या-क्या कर देते हैं. कोई ताजमहल बना देता है तो कोई पहाड़ का सीना चीर देता है.  आज हम आपको एक ऐसे ही अजीब आशिक की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसमें अपनी सारी आशिक़ी सड़कों पर दिखा दी.


 

ये ख़बर महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के शिरोल तालुका के धरणगुत्ती गांव में सुबह लोगों ने देखा कि किसी ने अपने प्यार का इज़हार सड़क पर किया हुआ है. यहां की सड़क पर किसी ने 'I LOVE U' और 'I MISS U' लिख रहा था और ये चीजें सड़क पर क़रीब 2.5 किलो मीटर तक लिखीं थीं. सड़क में एक जगह लिखा था: MISS YOU ज़िन्दगी के साथ, ज़िन्दगी के बाद भी.

 


बाकी चीज़ों की तरह भी ये आसपास चर्चा का विषय बना फिर बात जब सोशल मीडिया पर आ गयी और यहां भी तेजी से फैल गईं. सोशल मीडिया पर वायरल होता देख स्थानीय प्रशासन हरक़त में आया और पेंट से लिखे संदेश को मिटवाया गया. पुलिस का कहना है कि ये काम किसका है ये नहीं पता चल पाया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है यह काम गांव के ही किसी लड़के ने किया है.

 

 

अब प्यार तो प्यार है भाई...

 

इस ख़बर को शेयर करिए, ताकि प्यार आबाद रहे.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.