Story Content
टी20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल अब जारी कर दिया गया है. यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होगा. पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी. इस टूर्नामेंट की ग्रुप डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी थीं. जिसमें 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं.
???? Announced!
— BCCI (@BCCI) January 5, 2024
Take a look at #TeamIndia's group stage fixtures for the upcoming ICC Men's T20 World Cup 2024 ????????
India will play all their group matches in the USA ????????#T20WorldCup pic.twitter.com/zv1xrqr0VZ
साल की सबसे बड़ी भिड़ंत
भारत और पाकिस्तान के बीच का मैच हमेशा आईसीसी इवेंट का सबसे चर्चित मैच होता है. अब दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क सिटी में खेला जाएगा. क्रिकेट के मैदान पर ये इस साल की सबसे बड़ी भिड़ंत हो सकती है. इसके अलावा आपको बता दें कि टीम इंडिया को कुल चार ग्रुप मैच खेलने हैं जिसमें उसका मुकाबला पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा से होगा.
टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी
इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 4-4 मैच खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. सुपर 8 के इस नॉकआउट चरण के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. फिर सेमीफाइनल की दोनों विजेता टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप स्टेज में 1 से 18 जून तक 40 मैच होंगे. 19 से 24 जून तक सुपर 8 मैच होंगे. सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को होंगे। फाइनल मैच 29 जून को होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.