Story Content
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक काम के सिलसिले में बीते दिन गुरुवार को पुनासा आए थे.
रात 2 बजे हुआ हादसा
रात में लौटते वक्त पुनासा के पास सनावद मार्ग पर दौलतपुर फाटे के पास रात करीब दो बजे यह हादसा हो गया. हादसे में जान गंवाने वाले युवक कसरावद तहसील के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू जी 0293 सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार से शव को कार से निकाल कर पुनासा अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार सुबह युवकों के परिजनों की उपस्थिति में शवों के पोस्टमार्डम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, पुनासा पुलिस हादसे के वजह की जांच में जुट गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.