Story Content
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में चल रही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार समेत दो को मार गिराया. इस मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक अधिकारी समेत दो जवान घायल भी हुए थे.
पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर :
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया की श्रीनगर परिमपुरा इलाके के मल्हूरा में एक आतंकी को मार गिराया है. इसकी पेंशन टॉप लश्कर ए तैयबा कमांडर और पाकिस्तानी आतंकी अबरार के रूप में की गई है और मुठभेड़ अभी भी जारी है.
कई लोगों की हत्या में शामिल था अबरार:
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया की लश्कर कमांडर अबरार को कल गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद पूछताछ के दौरान उसने बताया की एक घर में उसने एके 47 रखा हुआ है. जब हथियार बरामद करने टीम घर में घुसी तो अबरार के एक सहयोगी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान अंदर मौजूद विदेशी आतंकी मारा गया और साथ ही अबरार भी मारा गया. साथ ही घटनास्थल से दो एके 47 बरामद हुई. आतंकी कई नागरिकों और जवानों की हत्या में शामिल था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.