Hindi English
Login

कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया पर लगाया था आरोप, ईडी ने दर्ज की शिकायत

कॉमेडियन कपिल शर्मा शो इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। वह अपने आने वाले कॉमेडी शो को लेकर चर्चा में है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 10 May 2024

कॉमेडियन कपिल शर्मा शो इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं दरअसल वह अपने आने वाले कॉमेडी शो को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा इस समय वह टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। इतना ही नहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि कपिल शर्मा ने अपने शो के कई एपिसोड भी तैयार कर लिए है। इसी बीच कॉमेडियन से जुड़ी बड़ी सामने आई है जो कुछ ऐसी है कि कपिल शर्मा ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई है। बता दे कि, एक रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ियों के डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ अवैध रूप से पैसे निकालने की कोशिश को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। इतना ही नहीं परवर्तन निदेशालय ने इस शिकायत पर मामला कार्यालय में दर्ज कर दिया है।

छाबड़िया ने कपिल पर लगाया दोष

सूत्रों के मुताबिक, देखा जाए तो कपिल शर्मा को परवर्तन निदेशालय को यह बताया है कि कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया ने उनके द्वारा ऑर्डर की गई एक गाड़ी की डिलीवरी ना होने के संबंध में उन पर दोष लगाने का प्रयास किया है। बता दें कि, दिलीप छाबड़िया पर कई मशहूर हस्तियों को धोखा देने का आरोप भी पहले लग चुका है। इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने भी यह आरोप लगाया था कि दिलीप ने उनसे अवैध तरीके से पैसे ऐंठने की कोशिश की है। वही, कपिल शर्मा के प्रतिनिधि मोहम्मद हामिद ने भी मनी लांड्रिंग के मामले में छाबड़िया के खिलाफ आरोप पत्र के रूप में परवर्तन निदेशालय को एक बयान दिया है और इस पूरे मामले की देखरेख कर रही है। अदालत ने भी आरोप पत्र को स्वीकार कर लिया है और दिलीप छाबड़िया और अन्य छह आरोपियों को समन जारी कर दिया गया है।

इन सितारों को जारी हुआ था नोटिस

इस पूरे मामले को लेकर अब दिलीप छाबड़िया को 26 फरवरी को अदालत में पेश होना है। वहीं, परवर्तन निदेशालय का यह मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज तीन FIR पर आधारित किया गया है, जिसमें से एक में कपिल के धोखाधड़ी का आरोप शामिल है। वहीं, पिछले साल अक्टूबर में परवर्तन निदेशालय ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी एप मामले में अभिनेता रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी, हिना खान और कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी नोटिस जारी किया था। इसके अलावा मामले की जांच अभी तक की जा रही है, एजेंसी कई स्थानों पर तलाशी भी कर रही है और 400 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्ति भी जप्त हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.