Story Content
जहां किसान आंदोलन को लेकर इस वक्त काफी ज्यादा बवाल मचाता हुआ नजर आ रहा है। वही, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक्टर से राजनेता बने कमल हासन ने निशाना साधा है। आइए जानते हैं ऐसे ही देश, दुनिया और बॉलीवुड से जुड़ी कई अहम जानकारियों के बारे में यहां।
1. किसान आंदोलन को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
किसान आंदोलन का आज 18वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन जारी है। वहीं, इसी बीच किसानों के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोम प्रकाश ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं, आम आदमी पार्टी कल सामूहिक उपवास करने वाली है।
2. RBI का बड़ा ऐलान, 24 घंटे रहेगी RTGS की सुविधा
डिजिटल लेनदेन करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आरटीजीएस की सुविधा कल से 24 घंटे के लिए हर वक्त उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया है। ये सेवा 14 दिसंबर की रात 12: 30 बजे से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने वाली है।
3. देश की एकता और अखंडता को लेकर बोले सीएम योगी
जहां किसान आंदोलन लगातार इस वक्त जारी है। वही, यूपी के एक सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी बात रखते हुए कहा कि किसानों के कंधों पर बूंदक को रखकर देश की एकता के साथ-साथ अखंडता को चुनौती दी जा रही है। ये बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं हो सकता है।
4. टी 20 सीरीज से बाहर हुए पाक के कप्तान बाबर
अगले सप्ताह से पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है, लेकिन उससे पहले एक बड़ा झटक उसे लगा है। दरअसल कप्तान बाबर आजम टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्योंकि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया है, जिसके चलते ये हुआ है।
5. 45 करोड़ का सोना हुआ सीबीआई कस्टडी से गायब
सीबीआई की कस्टडी में रखा हुआ 45 करोड़ रुपये का कीमत 103 किलो का सोना गायब हो गया है। उस सोने को सीबीआई ने चेन्नई में छापेमारी के दौरान जब्त किया था। अब इस मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु क्राइम ब्रांच और सीआईडी पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
6. कमल हासन ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना
एमएनएम लीडर कमल हासन ने अपना चुनाव अभियान फिलहाल शुरु कर दिया है। लेकिन इससे पहले नेता और एक्टर कमल हासन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने नए संसद भवन के शिलान्यास पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पीएम से पूछा है कि देश की आधी आबादी भूखी है, हर लोग रोज मर रहे है। ऐसे में नए संसद भवन की क्या जरूरत है?
7. सिद्धार्थ शुक्ला पर शराब पीकर ड्राइविंग करने का इलजाम
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने शनिवार को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। अपने जन्मदिन के जश्न के बाद उन पर एक शख्स ने देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। इसकी एक घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
8. ई-रिक्शा भेंट करेंगे सोनू सूद, गरीब लोगों को मिलेगा रोजगार
सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए एक और नई पहल लेकर आए हैं। खुद कमाओ घर चलाओ उनकी नई पहल है जिसके चलते सोनू सूद उन गरीबों को ई-रिक्शा गिफ्ट करने वाले हैं जो महामारी की वजह से बेरोजगार हो गए हैं।
9. अजय देवगन की नई फिल्म मैदान का पोस्ट रिलीज
एक्टर अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म मैदान का पोस्टर रिलीज कर दिया है। अजय की ये फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के जरिए एक्टर अलग ही अंदाज में दिखाई देने वाले हैं।
10. कंगना की फिल्म थलाइवी की शूटिंग हुई पूरी
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म थलाइवी की शूटिंग पूरी कर ली गई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस तमिलनाडु की पूर्व सीएम और एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक में दिखाई देने वाली है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने दो पोस्ट के जरिए शेयर की है। इस फिल्म को उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा मौका बताया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.