Story Content
Delhi News: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर का पता बदलने वाला है. अब दिल्ली में बीजेपी का नया दफ्तर बनने जा रहा है. यह कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय के पॉकेट पांच में बन रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 850 मीटर का ये ऑफिस पांच मंजिला होगा और नीचे पार्किंग भी होगी. बता दें कि 34 साल से 14 पंडित पंत मार्ग पर स्थित सरकारी फ्लैट में दिल्ली बीजेपी का दफ्तर है. 9 जून को यानी की आज ऑफिस का शिलान्यास और भूमि पूजन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया.
ये कार्यालय नहीं 'संस्कार केंद्र': जेपी नड्डा
इस दौरान जे.पी. नड्डा ने एक बयान में कहा, ये हमारे कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं हैं, ये हमारे 'संस्कार केंद्र' हैं. हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है. सारी पार्टियां विचार से शून्य की तरफ जा रही हैं जबकि हमारी पार्टी विचारों पर खड़ी है. आज देश में कोई ऐसी पार्टी नहीं है जो एक विचारधारा के लिए सतत चलती रही.
देशभर में बन रहे 887 कार्यालय
जे.पी. नड्डा ने कहा कि "2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री अशोका रोड के पुराने कार्यालय आए, तभी हमने ठाना था कि बीजेपी का अपना कार्यालय हर जगह होगा. नड्डा ने कहा, हम देशभर में बीजेपी के 887 कार्यालय बनाएंगे. 500 कार्यालय हम बना चुके हैं, जबकि 167 कार्यालय पर काम चल रहा है. दूसरी पार्टियां अपने सिद्धांतों पर नहीं चलती है, कम्यूनिस्ट पार्टी तक कांग्रेस से हाथ मिला लिये हैं. लेकिन हमने कभी समझौता नहीं किया। चाहे राम मंदिर हो या धारा 370 अपने सिद्धांतों से समझौता कभी नहीं करते है."
Comments
Add a Comment:
No comments available.