Story Content
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी भेजे जा रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना के जवान उनकी नापाक हरकतों को नाकाम कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि श्रीनगर में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है, जिससे आसपास की दुकानों या शोरूम के शीशे तोड़ दिए गए हैं. इस हमले में एक कांस्टेबल समेत चार नागरिक घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:- IPL: लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने जारी किया अपने टीम का नाम
श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक कोई भी आतंकी सुरक्षाबलों के हाथ नहीं लगा है. सूत्रों से खबर आ रही है कि हमले के बाद ये आसपास के इलाके में छुप गए हैं, जिसके लिए सुरक्षाबल जुटे हुए हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.