Story Content
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के नतीजे आज सामने आने वाले हैं। 280 सीटों पर वोटों की गिनती इस वक्त चालू है जिस पर 2178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने वाला है। इस बार बीजेपी और कश्मीर की पार्टियों के बीच जबरदस्त मुकाबला होता हुआ नजर आ रहा है। आइए यहां जानते हैं क्या है चुनाव के नतीजे वो भी लाइव।
Election Result 2020 -
1: 19 PM- कश्मीरी घाटी में बीजेपी ने खोला खाता। श्रीनगर की बल्हमा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी ऐजाज हुसैन को मिली जीत।
12:30 PM- 156 सीटों के रुझान आ गए हैं। गुपकार गठबंधन 51 सीटों पर इस वक्त आगे चल रही है।
11:19 AM- बीजेपी निकली 29 सीटों पर आगे
10:50 AM- बीजेपी को जम्मू रीजन में मिली बढ़त
10:46 AM- बीजेपी ताजा रुझानों में निकली आगे
10:24 AM- वोटिंग की गिनती में गुपकार गठबंधन निकला आगे।
10:04 AM- जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के रुझानों की तस्वीर लगातार बदल रही है-
पीएजेडी 11, बीजेपी 8, आईएनसी 2, जेकेएपी 3 और बाकी 4
9:49 AM- शुरुआती रूझानों के अनुसार गुपकार गठबंधन इस वक्त 9 सीटों से आगे चल रहा है। वही, बीजेपी ने 6 सीटों पर बढ़त बनाई है।
9:09 AM- जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के लिए वोटो की गिनती हुई शुरू।
Comments
Add a Comment:
No comments available.