Story Content
आतंकी संगठन हमेशा से ही हमारे देश को निशाना बनाते आए है. वहीं आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों के छह संदिग्ध सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक नए मॉड्यूल का खुलासा हुआ है.
यह भी पढ़ें:शब-ए-बरात मुबारक, आज अल्लाह को दिया जा रहा है माफी नामा
आतंकी माड्यूल का खुलासा
आपको बता दें कि, पुलवामा में पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकी माड्यूल का खुलासा किया है और आतंकवादियों के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनके मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों की शिनाख्त रऊफ अहमद ऊर्फ अमजद, आकिब मकबूल भट्ट, जावेद अहमद डार, अहमद मीर, रमीज राजा और सज्जाद अहमद डार के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें:Bangladesh: होली की पूर्व संध्या पर ढाका में इस्कॉन मंदिर पर कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ ने किया हमला
कमांडर रियाज अहमद के लिए काम काम कर रहे थे आतंकी
मिली जानकारी के अनुसार, जांच दल को पता चला है की यह सभी आतंकी लश्कर के आतंकी कमांडर रियाज अहमद डार ऊर्फ खालिद ऊर्फ शिराज के लिए काम काम कर रहे थे. रियाज अहमद डार, पुलवामा के सेथरगुंड काकापोरा इलाके का निवासी है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ये जानने की कोशिश कर रही है कि इसके जरिए किसको और क्या मदद दी गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.