Hindi English
Login

जम्मू: पाक की सीमा पर फिर से दिखा ड्रोन, जवानों ने चलाई गोलियां

एक बार फिर से पाक की सीमा पर ड्रोन को देखा गया है. यहां जानिए जब पहले इसे देखा गया तो क्या हंगामा मचा था.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 02 July 2021

पाकिस्तान लगता है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. यही वजह है कि एक बार फिर से जम्मू में पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखा गया है. शुक्रवार को तड़के सीमा के पास ड्रोन को फिर से देखा गया. खतरे को भापते ही मौजूद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. बीते रविवार के दिन हुए एयरफो4स स्टेशन पर धमाके के बाद यह पांचवा मौका है जब इलाके में इस तरह के अनजाने ड्रोन को देखा गया. इस हमले की फिलहाल जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी कर रही है.

दरअसल हुआ ये था कि आज सुबह करीब सवा चार बजे जम्मू-कश्मीर से सटे अरनिया सेक्टर से सटे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक हेक्सा ड्रोन को देखा गया था. इस मामले को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में दाखिल करने की कोशिश तक न हीं की और वो केवल पाकिस्तान की सीमा तक ही रहा. 

कुछ समय तक उड़ते रहने के बाद वो गायब हो गया था. जैसे ही बीएसफ के जवानों ने ड्रोन को देखा वैसे ही उस पर फायरिंग करना शुरू कर दी. इस मामले में बीएसफ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह ड्रोन जासूसी करने के लिए यहां आया था. लेकिन भारतीय पक्ष  की सतर्कता और कार्रवाई को देखते हुए वापस हो गया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.