Story Content
परिवर्तन ही संसार का नियम है ये बात हम सभी लोग जानते हैं। इसी बदलवा की तरफ आगे बढ़ते हुए इटली की इस महिला सांसद ने जब इंटली संसद भवन जब भरी हुई थी उस वक्त अपने 2 महीने के बेटे को दूध पिलाया। महिला सांसद को ऐसा करता देखा वहां पर मौजूद सभी लोग खुश हो गए। महिला सांसद का उन्होंने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाने का काम किया। उस महिला सांसद का नाम गिल्डा स्पोर्टिएलो है और उनके नवजात बेटे का नाम फ्रेडरिको है।
दरअसल पूरा मामला क्या है चलिए हम आपको बताते हैं। जब महिला सांसद ने भरी सभा में अपने बच्चे को दूध पिलाया, तब लोगों ने उनकी तारीफ खी। 36 साल की गिल्डा स्पोर्टिएलो लोअर हाउस पहुंची और वहां पर उन्होंने अपना वोट डाला। जब वो अपनी कुर्सी पर आकर बैठ तब उन्होंने अपने बच्चे को दूध पिलाया। अचानक से सभी संसद भवन में तालियां गुंजने लगी। कई लोगों का ये कहना है कि युवा सांसद गिल्डा स्पोर्टिएलो का ये कदम सभी मांओं को ताकत देगा।
फाइव स्टार मूवमेंट पार्टी से ताल्लुक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी पिछले साल इटली की संसद में महिला सांसदों को अपने 1 साल तक के बच्चों को संसद भवन में दूध पिलाने की अनुमति दी गई है। गिल्डा इटली के फाइव स्टार मूवमेंट पार्टी से ताल्लुक रखती है। उनका कहना है कि कई मांए समय से पहले ही अपने बच्चों को दूध पिलाना बंद कर देती है। वह अपने मन से ऐसा नहीं करती है, लेकिन पब्लिक प्लेस पर किसी के लिए भी ये आसान नहीं होता है। अब चीजें धीरे-धीरे बदलने लगी हैं। इसकी शुरुआत इटली की संसद से हुई है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.