Hindi English
Login

तो आने वाले 14 दिन कोरोना के लिहाज से हैं खास, जानें विशेष रिपोर्ट

IT मद्रास ने अपने प्रारंभिक सर्वेक्षण में बताया कि भारत में कोविड के बढ़ने की दर में खासी गिरावट देखने को मिली है, बीते 14 से 21 जनवरी में यह दर सिर्फ 1.57 % हो गई

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 24 January 2022

IIT मद्रास ने अपने प्रारंभिक सर्वेक्षण में बताया कि भारत में कोविड के बढ़ने की दर में खासी गिरावट देखने को मिली है, बीते 14 से 21 जनवरी में यह दर सिर्फ 1.57 % हो गई है. आर-वैल्यू नामक शोध से पता चलता है कि एक संक्रमित रोगी कितने और लोगों को अपने जैसा बना सकता है. यह दर जब 1 के आंकड़े से कम होती है तो मान लिया जाता है कि महामारी खत्म हो गई है, IIT मद्रास ने बताया कि आर वैल्यू 14 से 21 जनवरी के बीच 1.57 देखी गयी है जबकि यही 7 से 13 जनवरी के दौरान 2.2 तथा 25 से 31 जनवरी के दौरान 2.9 रही थी.

यह भी पढ़ें:National Girl Child Day: राष्ट्रीय बालिका दिवस, जानिए इस दिन का महत्व

बताया जा रहा अगले 14 दिनों में कोरोना पीक पर पहुंच कर खत्म हो जायेगा, लेकिन कुछ शहरों के लिए अगले 14 दिन चिंता का सबब बनने वाले हैं.  आईआईटी मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ जयंत झा कहते हैं कि मुंबई और कोलकाता के आर-वैल्यू को स्टडी करने से पता चलता है कि पीक खत्म हो रही है और यह एक स्थानीय बीमारी बन चुका है जबकि दिल्ली और चेन्नई के लिए यह अभी भी महामारी जैसा ही है। ऐसा हो सकता है कि नये ICMR गाइडलाइन्स के तहत संपर्क ट्रेसिंग की आवश्यकता को हटा दिया गया हो और इसलिए पहले की तरह कम संक्रमण निकल रहे हों.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.