Story Content
कल यानी की 26 जनवरी को जब देश भर में तिरंगा झंडा फहराया जा रहा था तब यूपी के बारांबकी के एक मदरसे में इस्लामिक झंडा फहराया गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु की. यह घटना सूबेहा थाना अंतर्गत एक गांव की है. थाना प्रभारी संजीव कुमार सोनकर ने कहा, हमें “हमें शिकायत मिली कि गणतंत्र दिवस पर हुसैनाबाद गांव में मदरसा अशरफुल उलूम इमा इमदादिया सकीन पर एक ‘इस्लामिक झंडा’ फहराया गया” थाना प्रभारी संजीव सोनकर ने बताया की वह झंडा हरे रंग का था. झंडे के बीच मस्जिद के गुंबद की तस्वीर और झंडे के नीचे किनारे पर लाल रंग की पट्टी लगी थी.
झंडा फहराने वाले व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज
थाना प्रभारी ने कहा कि “हमने झंडा फहराने वाले व्यक्ति आसिफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. हमें बताया गया कि उस मदरसा के छात्र वहां गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एकत्रित थे.”
बिहार में भी फहराया गया पाकिस्तानी झंडा
वहीं बिहार के पूर्णिया में भी पाकिस्तान का झंडा फहराने की खबर आ रही है. यह घटना मधुबनी के सिपाही टोला इलाके का है. घटना के बारे में थाना प्रभारी पवन चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि झंडा उतार लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये झंडा मस्जिद से सटे एक मकान की छत पर फहराया गया था. जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे और इसे उतरवाया गया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.