Story Content
हरियाणा में चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने के लिए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) 25 सितंबर को फतेहबाद में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. इस जयंती को इनेलो सम्मान दिवस के रुप में मनाती है. इस जयंती के मौके पर इनेलो भाजपा विरोधी पार्टियों को एक मंच पर जुटाने की कोशिश कर रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इनेलो ने विपक्ष के कई बड़े नेताओं को निमंत्रण दिया है.
इन विपक्षी नेता को भेजा गया निमंत्रण
सम्मान दिवस रैली में आने के लिए आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ,एनसीपी प्रमुख शरद पंवार, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल, शरद यादव, के.सी त्यागी व सुखबीर सिंह बादल सहित अनेक राष्ट्रीय पार्टियों के नेता को न्यौता मिला है.
इन नेताओं ने जताई रैली में आने की सहमति
25 सितंबर को होने जा रही इनेलो की रैली में विपक्षी नेता शरद पवार, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, कनिमोझी शामिल होंगे. इसके अलावा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल ने भी हरियाणा में इनेलो की रैली में शामिल होने के लिए सहमति जताई है. जनता दल (यूनाइटेड) के नेता के.सी. त्यागी ने इस बात की जानकारी दी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.