Story Content
उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया गया कि अस्पताल में बहू के लिए एसी रूम बुक न करने पर माता-पिता ने ससुराल वालों की पिटाई की. अब इस चौंकाने वाली घटना की क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है. ट्विटर पर कई लोग इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अपने दिल की बात लिख रहे हैं.
#Barabanki
— Barabanki News (@BBKNews) July 4, 2023
बहू के लिए अस्पताल में AC रूम न बुक करने पर मायके वालों ने की ससुराल पक्ष के लोगों की पिटाई, विडियो वायरल।
आवास विकास कालोनी निवासी निवासी रामकुमार ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया की बहू की डिलीवरी सिविल लाइंस के एक निजी अस्पताल में करवाई गई थी, फैजुल्लागंज निवासी… pic.twitter.com/JmO8BwzRs8
बहू की डिलीवरी
आवास विकास कॉलोनी निवासी रामकुमार ने कोतवाली नगर में बताया कि बहू की डिलीवरी सिविल लाइंस के एक निजी अस्पताल में हुई थी, फैजुल्लागंज निवासी बहू के रिश्तेदारों ने ससुर की पिटाई कर दी एसी रूम बुक न करने से नाराज होकर सास और ननद के समेत ससुर को बुरी तरह पीटा. पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगा रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.