Story Content
shayad hi aisa kabhi hua ho ki apko plain me baithne k liye सीट का कुशन ही गायब mila हो. दरअसल, हाल ही में ऐसा ही नजारा देखने को मिला इंडिगो फ्लाइट में, बताया जा रहा है कि, पुणे से नागपुर जा रही एक महिला यात्री को उस वक्त परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब उनकी सीट से कुशन गायब मिला.
उन्होंने देखा कि, सीट पर कुशन ही गायब था. ऐसे में जब महिला ने केबिन क्रू से शिकायत की, तो उल्टा उन्होंने महिला से ही सीट के आसपास कुशन ढूंढने को कहा. हालांकि, महिला के काफी ढूंढने के बाद भी उन्हें सीट का कुशन नहीं मिला. इसके बाद एक बार फिर केबिन क्रू से इस बारे में पूछा गया.
इस पूरे मामले पर महिला यात्री सागरिका के पति सुब्रत ने एयरलाइन पर सवाल उठाते हुए कहा कि, इंडिगो जैसी एयरलाइन ब्रांड से ऐसी उम्मीद नहीं थी. सुब्रत ने कहा कि, 'विमान उड़ने की तैयारियां जब होती हैं, तब बोर्डिंग से पहले पूरी तरह से जांच के लिए एक सफाई दल आता है. क्या उन्होंने गायब कुशन पर ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि केबिन क्रू, जो विमान में सबसे पहले एंट्री करते हैं, उन्होंने भी उसे नहीं देखा.'
Comments
Add a Comment:
No comments available.