Story Content
इंडियन टीम के कैप्टेन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय पैरालम्पिक दल को टोक्यो पैरालम्पिक 2020 के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं. पैरालम्पिक का आयोजन 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होना है. कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है कि, "टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के ध्वज दल को मेरी शुभकामनाएं. मैं आप सभी लोगों के लिए चीयर अप कर रहा हूं और मुझे पूरा यकीन है कि आप हमें गौरवान्वित करेंगे."
भारत ने टोक्यो पैरालम्पिक के लिए अपना अबतक का सबसे बड़ा दल भेजा है और कुल 54 पैरा एथलीट्स इन खेलों में भाग लेंगे. टोक्यो पैरालम्पिक खेलों का उद्घाटन समारोह गुरूवार देर शाम होगा.
पैरालंपिक का आयोजन हर 4 साल में होता है. लेकिन इन खेलों के प्रति लोगों की ऐसी दिलचस्पी पहली बार देखने को मिल रही है. पैरालंपिक खेलों का आयोजन पहली बार 1960 में इटली, रोम में हुआ था। भारत ने 1972 के पैरालंपिक में भाग लिया लेकिन इसके बाद अगले दो खेलों में हिस्सा नहीं लिया। साल 1984 के पैरालंपिक खेलों के बाद से ही भारत ने लगातार दिव्यांग खिलाड़ियों के इस खेल महाकुंभ में लगातार भाग लिया है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.