Hindi English
Login

CBSE के बाद CISCE और ISC बोर्ड की 12 वीं की परीक्षा रद्द, कोरोना काल में बड़ा फैसला

छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 01 June 2021

छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. सीबीएसई के बाद सीआइएससीई (CISCE), इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) बोर्ड परीक्षा ने कक्षा 12 की परीक्षा रद्द कर दी है.

  पीएम की अध्यक्षता में हुआ फैसला

12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में लिया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री के फैसले के बाद अन्य राज्यों की भी 12 वीं की बोर्ड परीक्षा को रद किए जाने की उम्मीद है

 

इस फैसले के बाद अब उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा भी रद्द होने के पूरे आसार हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही बैठक करके निर्णय लेंगे. 

ज्ञात हो कि कोरोना काल में बच्चों को सुरक्षित रखना बेहद ज़रूरी है. दूसरी लहर के कारण कई लोग संक्रमण के शिकार हुए थे ऐसे में ये फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर फैसला लिया है.

 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.