रेलवे की तरफ से राहत भरी खबर सामने आई है. जहां एक बार फिर ट्रेन वापस पटरी पर लौट रही है. यह सुविधा रेलवे बोर्ड ने अपने दिए आदेश में जारी किया है. यह लाखों रेल यात्रियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है.
यह भी पढ़ें:गौतम गंभीर की उड़ी रातों की नींद, इस प्लेयर को बताया खतरा !
ट्रैन वापस लौटी पटरी पर
आपको बता दें कि, कोरोना काल से पहले जिन ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी के अनारक्षित कोच से जुड़े थे उनमें फिर से सुविधा बहाल की जा रही है. बिहार से लेकर दिल्ली के कई शहरों के लिए रेल यात्रियों को 25 दिन तक इंतजार करना होगा. जिसके बाद धीरे-धीरे करके रेल सेवाएं नियमित रूप से शुरू कर दी जाएगी. 25 फरवरी के बाद विक्रमशिला का परिचालन भी हर रोज होने लगेगा. वहीं 28 फरवरी से ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी. फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की सभी ट्रेनें नियमित रूप से चलने लगेंगी.
यह भी पढ़ें:अंतरास्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी, जानिए कब से होगी उड़ान शुरू ?
जब ट्रैन रद्द रहेगी तो टिकट बुकिंग नहीं होगी
गरीब रथ एक्सप्रेस भी इसी महीने में भागलपुर से आनंद बिहार टर्मिनल तक नहीं चलेगी. इसके अलावा मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस और मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल से 25 फरवरी और डाउन में 26 तारीख तक रद रहेगी. वहीं ब्रह्मपुत्र दो मार्च तक नहीं चलेगी. आपको बता दें कि, ट्रेनों के परिचालन रद्द की घोषणा से पहले टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को पूरा पैसा लौटा दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे के अधिकारी ने बताया कि जिस तिथि में ट्रेनें रद्द रहेगी उन तिथियों की टिकट बुकिंग नहीं हो रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.