Hindi English
Login

काबुल ब्लास्ट: ISIS-K ने ली जिम्मेदारी, 12 अमेरिकी सैनिक सहित 72 लोगों की हुई मौत

काबुल एयरपोर्ट के पास हुए घातक बम धमाके की भारत ने कड़ी निंदा की है. इस धमाके की निंदा करते हुए भारत ने कहा है कि धमाकों ने एक बार फिर उस जरुरत पर जोर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ विश्व को एक साथ होने की जरुरत है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 27 August 2021

काबुल एयरपोर्ट के पास हुए घातक बम धमाके की भारत ने कड़ी निंदा की है. इस धमाके की निंदा करते हुए भारत ने कहा है कि धमाकों ने एक बार फिर उस जरुरत पर जोर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ विश्व को एक साथ होने की जरुरत है.  इस पर विदेश मंत्रालय ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इन हमलों में इन आतंक और आतंकवादियों को शरण देने वालों के खिलाफ दुनिया को आज एकसाथ खड़े होने की जरुरत है. अफगानिस्तान में गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट के पास दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों द्वारा भीड़ पर किए गए हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर मिली है.  


आपको बता दें एक अफगानिस्तानी अधिकारी ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में कम से कम 60 अफगानिस्तानी मारे गए हैं और 143 अन्य घायल हुए हैं. वहीं अमेरिका के दो अधिकारियों के अनुसार  हमले में 11 अमेरिकी नौसैनिकों और नौसेना का एक चिकित्साकर्मी भी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि हमले में 12 और सेवारत कर्मी घायल हुए है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.


इस बीच इस्लामिक स्टेट (ISIS)के खोरासान गुट ने इन बम धमाकों की जिम्मेदारी ली है.  आईएस ने कहा है कि उसने अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर हमला किया है.  ISIS का खोरासान गुट, ईरान, अफगानिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के इलाकों में मौजूद है जिसेक सबसे खतरनाक आतंकी गुट माना जाता है. इस गुट में अल कायदा के आतंकी भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.