Hindi English
Login

सोना-चाँदी के दाम में आई तेजी, चांदी एक बार फिर 60 हजार के पार निकली

अक्टूबर महीने में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बढ़त दिखी है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 05 October 2021

अक्टूबर महीने में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बढ़त दिखी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में सोना 158 रुपए महंगा होकर 46,592 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. लेकिन वायदा बाजार में आज सोने में मामूली कमजोरी देखी जा रही है. दोपहर डेढ़ बजे MCX पर सोना 37 रुपए की गिरावट के साथ 46,469 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.


आपको बता दें चांदी की बात करें तो सर्राफा बाजार में ये 1,030 रुपए की बढ़त के साथ 60,611 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. MCX पर भी ये दोपहर 1 बजे 98 रुपए की गिरावट के साथ 60,452 रुपए पर ट्रेड कर रही है. पिछले महीने यानी सितंबर में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 1,416 रुपए की गिरावट आई है. 1 सितंबर को ये 47,267 रुपए पर था जो 30 सितंबर को 45,851 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की बात करें तो ये 6,307 रुपए सस्ती होकर 30 सितंबर को 58,118 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी.


IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि डॉलर के मजबूत होने से सोने-चांदी पर दबाव बना हुआ है. हालांकि कच्चे तेल के दाम बढ़ने से आने वाले महीनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की संभावना है. इससे महंगाई बढ़ सकती है. ऐसे में लंबी अवधि में सोने में बढ़त देखने को मिल सकती है. उनके अनुसार, दिवाली तक सोने के दाम 49 हजार रुपए पर पहुंच सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.