Story Content
राजस्थान के धौलपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. धौलपुर के कोलारी थाना क्षेत्र के पिपरीपुरा गांव में बुधवार रात तीन दोस्त मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे. उसी दौरान कहीं से एक सांप निकला. यह देख तीनों दोस्तों ने उस सांप को पकड़ लिया. तीनों ने पहले सांप को काटा और फिर उसे भूनकर खा लिया. जिसके बाद इन तीन दोस्तों में से एक अतरसिंह कुशवाहा सांप को खाकर बिगड़ने लगे. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें:-Andhra Pradesh में भारी बारिश के चलते अचानक आई बाढ़, 17 की मौत
नहर के किनारे बैठकर पी रहे थे शराब
दरअसल, बुधवार की देर शाम गांव में पिपरीपुरा नहर के किनारे अतरसिंह कुशवाहा, जोगिंदर और शिवराज शराब पार्टी कर रहे थे. इस दौरान झाड़ियों से एक सांप निकला और उसके पास आ गया. जिसे अतर सिंह ने पकड़ लिया और उसका मुंह और पूंछ काटकर आग में भून दिया. अतारासिंह ने भुने हुए सांप को खा लिया.
ये भी पढ़ें:- Bitcoin में आई बड़ी गिरावट, एक माह के निचले स्तर पर पहुंचे रेट
अतर सिंह 12 घंटे तक रहा बेहोश
सांप खाने के बाद अचानक अतर सिंह की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए. जब परिवार को इस बात की जानकारी हुई तो वे उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज किया गया. इलाज के करीब 12 घंटे बाद अतर सिंह को होश आया. यहीं नहीं पूरे गांव में ये शराब पार्टी चर्चा का विषय बन गई है. वहीं वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार सांप जहरीले जानवर होते हैं. इसके सेवन में जरा सी लापरवाही भी मौत का कारण बन सकती है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.