Story Content
भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय और नए मामलों में बीते कुछ दिनों लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कभी कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा देखने को मिलता है तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि बदलते मौसम के बीच एक बार कोविड के नए मामलों में तेजी देखने को मिली है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से लोग हुए ठीक 12,932
देश में बीते 24 घंटे में Covid-19 के 9,355 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57,410 हो गई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 26 लोगों की मौत की खबर है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.69% है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12,932 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से जंग जीतने वालों की कुल संख्या 4,43,35,977 हो गई है. डेली पोजिटिविटी रेट 4.08% है तो वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 5.36% है.
अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी गईं
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय मामले अब कुल संक्रमितों का मात्र 0.13 प्रतिशत रह गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.