Hindi English
Login

Bihar: नीतीश मंत्रिमंडल का अहम फैसला, जानिए किस जाति को मिली कितनी सीट

बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने पटना के राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 16 August 2022

बिहार में नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मंगलवार को नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने पटना के राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली. 31 मंत्रियों में से अधिकतम 16 मंत्री जदयू से जबकि 11 जदयू कोटे से, दो कांग्रेस से और एक निर्दलीय और हम पार्टी का एक विधायक है. जाति के आधार पर नीतीश सरकार को देखें तो सबसे ज्यादा 8 यादवों की है. राजद ने 7 मंत्री पद दिए हैं जबकि जेडीयू ने यादव को 1 यादव दिया है.

नीतीश कैबिनेट में जहां 8 यादवों को जगह मिली है, वहीं दूसरे नंबर पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय के 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं. अनुसूचित जाति से 5, कुशवाहा समुदाय से 2, कुर्मी जाति से 2, राजपूत समुदाय से 3, भूमिहार जाति से 2, ब्राह्मण जाति से 1 जबकि वैश्य समुदाय से 1 मंत्री बनाया गया है. वहीं सरकार में पिछड़े वर्गों की संख्या 4 है. कैबिनेट में दलित समुदाय को 6 नंबर के साथ बड़ा हिस्सा मिला है. इसमें राजद के 2, जदयू के 2 जबकि हम और कांग्रेस दलित मंत्री बने हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.